स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या और लोगों की हो रही मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई। डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा भारत में कोविड-19 के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं और सरकार को सही आंकड़े को छुपाना नहीं चाहिए। वायरस के इस स्वरूप को लेकर डब्ल्यूएचओ के विभिन्न दलों के बीच चर्चा जारी है।