स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संकट की इस घड़ी में दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बेड्स बढ़ाने पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के जिटीबी एन्क्लेव स्थित रामलीला मैदान में 500 आईसीयू बेड्स का अस्थायी अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। आज से इस अस्पताल को मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।