स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : झरिया के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ला में रविवार की सुबह धमाके के साथ जमीन में गोफ बन गया। जिससे आगे लपटें व गैस निकलने लगा। इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया है। लोगों का कहना है कि इस स्थल पर पहले भी गोफ बना था। तब बीसीसीएल प्रबंधन भराई की खानापूर्ति कर दी थी। अब फिर से गोफ बनने से बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भू- धसान क्षेत्र से निकल रहे आग कि भराई के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से बात की, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। प्रबंधन के खिलाफ इन लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है एनएफ।