टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के थाना मोड़ इलाके मे स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय मे कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 161 वी जयंती पर जमुड़िया ब्लाक एक की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित सभी ने रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही जमुड़िया ब्लाक एक के कार्यकर्तायो ने जमुड़िया से बतौर विधायक नव निर्वाचित तृणमूल नेता हरेराम सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। हरेराम सिंह ने सभी कार्यकर्तायो को धन्यवाद दिया और कहा कि जमुड़िया से उनकी नही जमुड़िया के हर एक तृणमूल कर्मी की जीत होई है। उन्होंने कहा कि जमुड़िया मे अभी विकास के बहुत से काम करने है क्योंकि माकपा विधायक के राज मे अब तक जमुड़िया तृणमूल सरकार के विकास कार्यो से वंचित रहा। कोरोना को लेकर हरेराम सिंह ने उपस्थित सबको मास्क पहनने सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने की अपील की। साथ ही सरकार द्वारा जारी हर एक गाइडलाइन को मानने की भी हिदायत दी। इस मौके पर जमुड़िया ब्लाक एक अध्यक्ष साधन राय, शेख शानदार, सत्यनारायण रवानी, मृदुल चक्रवर्ती, राखी कर्मकार, अब्दुल गौस, घनश्याम जायसवाल, मामुन रशिद, खुर्शीद अहमद, परवेज आदि उपस्थित थे।