टोनी आलम एएनएम न्यूज़, रानीगंज : कोरोना के दुसरे लहर को देखते हुए प्रशासन की तरफ से हर प्रकार के प्रयास किया जा रहा हैं जिससे इसके संक्रमण को रोका जा सके। ममता बनर्जी ने भी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद कोविड स्थिति के मुकाबले को ही अपनी पहली प्राथमिकता बतायी थी। इसी के तहत आज से रानीगंज के विभिन्न इलाकों सैनिटाईजेशन का काम किया जा रहा है। इस संदर्भ मे रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय ने कहा कि आज से आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो की तरफ से रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सहयोग से सैनिटाईजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए सैनिटाईजेशन का यह काम जारी रहेगा। उन्होंने रानीगंज वासीयो को कोरोना से संबंधित सभी नियमो का पालन करने का अनुरोध किया। वहीं रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज से रानीगंज के तिलक रोड मारवाड़ी पट्टी बड़ा बाजार सहित तमाम इलाकों मे सैनिटाईजेशन का काम किया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह काम आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो द्वारा कीया जा रहा है जिसमे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने भी पुर्ण सहयोग दिया है। इस मौके पर रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया संजय बजोरिया दीपक जालान आदि भी उपस्थित थे ।