स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। ये सब खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोट के कारण नहीं चुने गए थे। दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ अपनी जगह नहीं बना सके हैं।