स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर को उसकी शर्मनाक हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने का एंबुलेंस चालक ने 1.20 लाख किराया वसूला था। सोशल मीडिया और चैनल्स पर खबर प्रकाशित होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस भी एक्शन में आई गई। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी चालक को पूरे पैसे भी लौटाने पड़े। दिल्ली पुलिस ने cardecare ऐंबुलेंस के मालिक को इंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक की पहचान मिमोही कुमार बूंदवाल के रूप में हुई है। एक महीने पहले ही वह ऐंबुलेंस सर्विस के व्यापार में आया था।