स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में तबाही मचा रही कोरोना वायरस महामारी ने हालत बेकाबू से कर दिए हैं. पूरा देश इस समय इसकी दूसरी लहर के संकट से जूझ रहा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद करने का फैसला किया है. कोहली और अनुष्का ने इस महामारी में मदद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया है. विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.