दरभंगा । बलभद्रपुर स्थित पचाढी महंत मंदिर परिसर में मौनी बाबा की अध्यक्षता मे मैथिली लोक संस्कृति मंच की एक विस्तारित बैठक हुई! बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल महीने में होने वाला मिथिला महोत्सव जो करोना के कारण स्थगित हो गया था वह समारोह 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित की जायेगी।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन मे कोविड 19 का अक्षरशः पालन किया जाय।
इस अवसर पर मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने कहा की मिथिला महोत्सव 2020 को सादे समारोह के रूप में मनाया जायेगा।वही उन्होंने कहा कि प्रथम दिन उद्घाटन सम्मान समारोह एवं विद्यापति गीत और सुगम संगीत का गायन होगा। दूसरे दिन पाठशाला में मैथिली विषय पर परिचर्चा आयोजित होगी एवं स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा साथ ही सुगम संगीत का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री चंद्रेश, अमरेश मंडल, सरवन दास, गोपाल दास, ललन कुमार झा, रंजीत कुमार, गगनजी, डॉ उमेश चौधरी, डॉ विश्वनाथ झा, डॉ अरविंद कुमार ठाकुर, श्री राम कुमार झा, प्रोफेसर सुधीर कुमार झा, रमन कुमार झा, पप्पू जी, प्रोफेसर चंद्रशेखर झा उर्फ बुढा भाई उपस्थित थे।