बक्सर: राज्य भर में एक साथ चलाए गए अभियान के क्रम में बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर सदर अस्पताल पहुंचे. जिला पदाधिकारी के अचानक अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल कर्मियों में हड़कंप का माहौल कायम हो गया. सदर अस्पताल में पहुंच कर उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा कुव्यवस्थाओं को देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने एक एएनएम तथा सफाई कर्मी को निलंबित करने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया. उधर, जेल में बंद एक कैदी के इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसका शव करीब 12 घंटे से ज्यादा समय से अस्पताल में रखा हुआ देख डीएम ने अस्पताल प्रबंधक तथा सिविल सर्जन से जवाब-तलब किया. बाद में उन्होंने बताया कि इस मामले में वह जेल अधीक्षक तथा एसपी से बात करेंगे. अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने डायलिसिस केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई.