स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद रेप के आरोपी आसाराम बापू को आईसीयू में भर्ती किया गया है। आसाराम कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी। फिर जेल प्रशासन ने आसाराम को हॉस्पिटल में एडमिट करने का फैसला किया। बता दें कि आसाराम बापू को जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया है। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में आसाराम बापू को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।