तबस्सुम ने अभिजीत आचार्य को बताया बे पेंदी का लोटा।
एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो : पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी गुटबाजी पूरी तरह से सतह पर आ गई है। अब जितेंद्र तिवारी और मंत्री फरहाद हकीम की के बीच शुरू हुआ वाक युद्ध उनके समर्थक नेताओं के बीच भी उभरने लगा है। उच्च नेतृत्व अभी इन दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद को सुलझाने के प्रयास ही कर रही है की कुल्टी विधानसभा के दो नेताओं के बीच बयान बाजी तेज हो गई है। यहां तक कि नेता अपने ही दल के नेताओं पर बदजुबानी से भी नहीं बच रहे हैं। आज पत्रकारों से बात करते हुए 104 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद हाल अभिजीत आचार्य ने पूर्व मेयर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तबस्सुम आरा थर्ड क्लास की महिला है। वे फरहाद हकीम को अपना भाई बताकर क्षेत्र में वसूली करती है। आचार्य ने आगे कहा तबस्सुम आरा के कारण ही वे 18 वार्डों में बोंगोधोनी यात्रा में शामिल नहीं हो रहे। अभिजीत आचार्य ने कहा विधायक जितेंद्र तिवारी उनके अभिभावक समान हैं, जहां पिता जाएगा उनके साथ ही जाएंगे। वही पूर्व में तबस्सुम आरा ने अभिजीत आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही कि अभिजीत आचार्य कौन है जुम्मा जुम्मा 4 दिन पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में आए और हमें ज्ञान देंगे, मैं उनके आरोपों का जवाब देना उचित नहीं समझती।