स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,811 हो गयी है जबकि इस दौरान 131 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नए मामलों के सामने आने के बाद लद्दाख में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1494 हो गयी है जिनमें से 1264 मरीज लेह जिले में हैं जबकि 230 मरीज कारगिल में हैं।