स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया। अजित सिंह का कोविड-19 संक्रमण से गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 साल के थे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी के निधन की बेहद दुखद खबर मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है।''