तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर बारात में आए युवक की दर्दनाक मौत।
अभिषेक कुमार जन्दाहा/वैशाली
हजरत जन्दाहा(वैशाली)बारात आए युवक की तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत।घटना देर शाम के बाद चांदसराय हाट के नजदीक उस वक्त घटी जब बारात में आए युवक एन एच 322को पार कर रहा था तभी हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया।युवक पटना जिला के पोटही वसुधर,पुनपुन निवासी विनोद साह(45वर्ष)बताया गया है।यहां अरूण ठाकुर की बेटी की शादी में बारात आया था।मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है।हादसे के बाद माहौल गमगीन हो गया है।