क्रिकेट का रोमांचक फाइनल मैच हुआ संपन्न।
तारडीह दरभंगा। मदनपुर विष्णुभुवन क्रिकेट मैदान में आईसीसी क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मैच रोमांच के बीच संपन्न हुआ।फाइनल मैच में पहुंची वरुण इलेवन आवाम की टीम ने एमसीसी मधुबनी को 16 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आवाम की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में धमाकेदार 225 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए मधुबनी की टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे विधायक मिश्री लाल यादव, जिला पार्षद माधव झा जदयू नेता दिनकर प्रसाद सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा उपप्रमुख राकेश रंजन ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। मौके पर विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा खेल से जहां मनोरंजन होती है वही हार जीत जीवन में एक संघर्ष रूपी ज्ञान का बोध भी कराता है। फाइनल मैच का उद्घाटन झंझारपुर केे बीजेपी विधायक नीतीश मिश्र ने ने किया।