टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : जैसे ही जितेन्द्र तिवारी द्वारा रानीगंज के टी डी बी और गर्लस कालेज के गर्वनिंग बोर्ड से इस्तीफा देने की बात सामने आई है उनका इस्तीफा वापस लेने की मांग पर टी एम सी पी सदस्यों ने विक्षोभ दिखाना शुरू कर दिया है। रानीगंज के टी डी बी कालेज के सामने टी एम सी पी सदस्यों ने विक्षोभ दिखाया । सूत्रों के अनुसार जितेन्द्र तिवारी ने अपना इस्तीफा उच्च शिक्षा दफ्तर के डायरेक्टर को भेज दिया है। पश्चिम बर्दवान जिले के कद्यावर टी एम सी नेता के इस्तीफे की खबर फैलते ही शिल्पांचल मे चर्चायो का बाजार गर्म हो गया है । यह इस्तीफा शिल्पांचल मे टी एम सी की अंदरूनी गुटबाजी का परिणाम है या इसके दूरगामी कोई प्रभाव है यह तो भविष्य के गर्भ में है।