बैंक के बाहर बाइक चोर सक्रिय, आए दिन हो रही चोरी
इमामगंज। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर बाजारवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष पनप रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के चलते बाइक चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। घर, दुकान, बैंक के बाहर खड़ी बाइक सुरक्षित नहीं है। बाइक चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इन बाइक चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। कुछ इसी तरह का घटना इमामगंज मुख्य बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और कोऑपरेटिव बैंक के बाहर खड़ी स्पलेंडर बाइक ( जेएच-13एफ-9614) शनिवार
दोपहर करीब दो बजे चोरी हो गई। पसेवा गांव निवासी सीताराम प्रसादका बाइक को खड़ी कर बैंक के अंदर गए हुए थे। कुछ समय बाद बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। इधर-उधर तलाश किया, लेकिन बाइक का सुराग नहीं लगा। इस घटना के संबंध में पीड़ित बाइक मालीक सीताराम प्रसाद ने बताया कि बैंक के बाहर अपनी स्प्लेंडर बाइक लगाकर कुछ काम वास्ते गए थे जब वापस लौटे तो हमारी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने बाइक चोरी की प्राथमिक स्थानीय थाने में दर्ज करवाया है।