टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के वैद्यनाथपुर में शनिवार को पांडवेश्वर के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी ने तृणमूल छात्र परिषद् के एक कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही गरीब महिलाओं में साड़ीया भी बांटी गयी। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन के दफ्तर और राजनीतिक कार्यालय में फर्क है। राजनीतिक कार्यालय लेकर विरोधी दलों के लोगों में उच्च स्तर पर विरोध रहता है। इसी वजह से उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि, छात्र संगठन में विपक्षी शिक्षार्थियों के प्रति विरोध ना रखे।
क्योंकि वह नए-नए राजनीति में आये है। अगर उनके मन में विरोध पनपा तो छात्रों के बीच विभाजन होगा। तृणमूल छात्र परिषद् के साथ जो जुड़े हैं वह कांग्रेस माकपा या भाजपा के छात्र संगठनो के छात्रों के प्रति वैमनस्य ना रखें। उनको समझाना होगा। जिसदिन वह समझ जाएंगे अपने आप वह उनके साथ आ जाएंगे। राजनीतिक शत्रुता व्यक्तिगत शत्रुता में नही बदलनी चाहिए। इससे समाज मे अशांति फैलेगी। बतौर पांडवेश्वर के विधायक समाज में सुख शांति बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि, जो उनको अपना शत्रु मानते हैं उनकी आंखों में भी आंसु ना आए यह देखना भी उनकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र की कुछ महिलाओं के बीच साड़ीया बांटी गयी। क्रमशः इस जोन के सभी बूथों की महिलाओं के बीच साड़ीया बांटी जाएंगी ।