टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : बोरो 1 अन्तर्गत वार्ड नंबर एक दो तीन में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बोंगोधानी यात्रा का आयोजन किया गया । इसके तहत पश्चिम बंगाल में पिछले दस सालों के कार्यो का लेखा-जोखा लोगों के घर-घर जाकर पेश किया जाएगा। शनिवार के इस कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने अपने समर्थकों के साथ एक दो तीन नंबर बोरो इलाकों का दौरा किया । इस संदर्भ में अभिजित घटक ने कहा कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार तृणमूल कांग्रेस सरकार के पिछले दस सालों के कार्यो का लेखा-जोखा घर-घर जाकर लोगों को बताया जाएगा। अभिजित घटक ने कहा कि, पिछले दस सालों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है । एक तरफ जहां पुरे देश में विकास दर या जी डी पी कम हो रही है। पश्चिम बंगाल की जी डी पी बढ़ रही है। इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य आदि विषयों में भी देश के मुकाबले पश्चिम बंगाल कहीं आगे है इस मौके पर सभाधिपति सुभद्रा बावरी ब्लॉक1 के तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति मृदुल चक्रवर्ती, प्रभात चटर्जी संग कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।