टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक 2 में शुक्रवार को चिचुड़िया दलदली काली मंदिर के पास से एक बाइक रैली निकाली गई जो कि दलदली काली मंदिर के पास से शुरू होकर चिचुड़िया ग्राम, आरएन कॉलोनी, चिचुड़िया मोड़ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से होकर केन्दा मोड़, केन्दा ग्राम के रास्ते केन्दा फुटबाल मैदान में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर जामुड़िया कोऑर्डिनेटर अभजीत घटक ने कहा कि, गुरुवार से शुरू हुई। यह बोंगोधनी यात्रा पूरे राज्य में ग्यारह दिनों तक चलेगी । इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के 2011 से लेकर 2020 तक सभी कार्य का लेखा-जोखा सभी के घरों तक पहुंचाना होगा। उन्होंने दावा किया कि, पश्चिम बंगाल में माकपा जो कार्य 34 सालों में कर नहीं पाई दीदी ने 10 सालों में कर दिखाया । वही केन्द्र सरकार में आये भाजपा छः साल में केवल जाति धर्म के नाम पर भाई से भाई को लड़ा कर वोट लेना चाहती है । । उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले 11 सालों मे जो काम किया है। वह आज से पहला कभी नही किया गया। इस मौके पर सुभद्रा बाऊरी, सुकुमार भट्टाचार्य, साधन राॅय, पोली बागची, पंचानन रूईदास, मृदुल चक्रवर्ती, लालटु काजी, असित मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।