टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : शुक्रवार को जामुड़िया विधानसभा के तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में "दुआरे सरकार" परियोजना का कैंप लगाया गया। इस संदर्भ ब्लॉक कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ ने कहा कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्त्वाकांक्षी परियोजना "दुआरे सरकार" परियोजना के तहत इस इलाके में एक शिविर लगाया गया जिसमे 12 काउंटर लगाये गये हैं । इसके तहत लोगों को राज्य सरकार के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, शिविर के दौरान तकरीबन 700 से ज्यादा लोगों ने 'स्वास्थ्य साथी कार्ड" के लिए आवेदन किया है। उन्होंने आगे कहा कि, अगले चार दिनों तक यह परियोजना के तहत इस इलाके में लोगों के आवेदन लिए जाएंगे। जगन्नाथ सेठ ने कहा कि, तपसी में एकदिन कुनुस्तोरिया में इस तरह के शिविर लगाये जाएंगे। उन्होंने आशा जताई कि, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी ममता बनर्जी से सबक लेकर अपने-अपने राज्यों में भी इस तरह की परियोजनाए शुरू करेंगे। इस शिविर में ब्लॉक दफ्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा तपसी पंचायत क्षेत्र के पंचायत प्रधान सुशांत गोप, ब्लॉक कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ, पंचायत उपप्रधान दुलाल मांझी, तपसी अंचल के तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू मुखर्जी, मंजे चटर्जी, पप्पू मुखोपाध्याय, मिनमोय चटर्जी मिलन मांझी के अलावा कई लोग इस शिविर में उपस्थित रहे । शुक्रवार को तपसी पंचायत के अलावा परासिया ग्राम पंचायत में भी इस तरह का कैंप लगाया गया। यहां भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ देखी गयी।