एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अफगानिस्तान में आए दिनों होती रहती है खून की होलियां, रंग की जगह हो रहा है लोगों के खून का इस्तेमाल। खून की होलियां थमने का नाम नहीं ले रही है। अब आतंकी अपने कारनामे को छुपाने के लिए महिलाओं की मुखर होती आवाज से बौखला गए है और महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली टीवी एंकर मलाला मेवंद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आखिर सच को एकबार फिर से छुपाने और बदले की आग में जलने वाले नापाक आतंकियों ने पत्रकार कि हत्या कर दी।
बता दे कि, जलालाबाद में अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार सुबह उनकी कार पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी। मलाला एक पत्रकार थी। ये घटना उस वक्त हुई जब मलाला अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में स्थित अपने घर से निकल रही थीं। इसी दौरान घात लगाए नापाक आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। इस साल अब तक 10 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक हमले में मलाला के ड्राइवर की भी मौत हो गयी है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।