तारड़ीह दरभंगा
सकतपुर थाना पुलिस ने रात्री गश्ती के दौरान उजान के मुख्य सड़क पर शराब का जखीरा जप्त किया।थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एक सफेद रंग की मैजिक पिकअप गाड़ी में धान के बोरे के नीचे अंग्रेजी शराब की बोतलें छुपा कर तस्करी को ले जाई जा रही थी।गश्ती दल को देखने के बाद वाहन चालक ने गाड़ी सड़क पर लगा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।गाड़ी की जांच करने के उपरांत धान के बोरे के नीचे अंग्रेजी शराब की कार्टून को छुपा कर रखा गया था।इस दौरान गाड़ी की जांच करने पर हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज 39 कार्टून ब्लू इंपीरियल के 6 कार्टून एवं मैकडॉनल्ड की 10 कार्टून अंग्रेजी शराब जो कुल 495 लीटर जप्त की गई।उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर बीआर 11GB 1037 के साथ 10 बोरा धान एवं शराब को जप्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।