14 दिसंबर 2020 को साल का दूसरा वा अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा
इस साल कुल 6 ग्रहों का सहयोग था जिसमें दो सूर्य ग्रहण, 4 चंद्रग्रहण था । पहला ग्रहण : 10-11 जनवरी चंद्र ग्रहण; दूसरा ग्रहण : 5 जून चंद्रग्रहण ; तीसरा ग्रहण : 21 जून सूर्य ग्रहण ; चौथा ग्रहण : 5 जुलाई चंद्रग्रहण ; पांचवा ग्रहण : 30 नवंबर चंद्रग्रहण ; छठा ग्रहण : 14 दिसंबर सूर्य ग्रहण ।
साल का अंतिम तथा दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 दिन रविवार को लगेगा । या ग्रहण शाम 7:03 से आरंभ होगा और मध्यरात्रि 15 दिसंबर की रात 12:30 पर खत्म होगा । ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटों का होगा ।
यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास प्रकार का ग्रहण होगा एवं भारत से दिखाई नहीं देगा ।
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण को दक्षिण अफ्रीका, प्रशांत महासागर सहित दक्षिण अमेरिका एवं मैक्सिको के कुछ इलाकों में देखा जा सकेगा । इसके अलावा यह सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड, श्रीलंका और बोर्नियो में भी दिखाई देगा ।
जब पृथ्वी चंद्रमा व सूर्य एक सीधी रेखा में आते हैं और सर को चांद ढक लेता है इससे सूरज का प्रकाश खो जाता है एवं अंधेरा छाने लगता है, जिसे हम सूर्यग्रहण के रूप में देखते हैं ।
नंगे आंखों से सूर्य ग्रहण देखना खतरनाक होता है ।
सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से नहीं देखने की सलाह दी जाती है , इसका कारण यह है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से काफी हानिकारक सोलर रेडिएशन निकलती है जो हमारे आंखों के नाजुक टिशु को डैमेज कर सकती है इसीलिए हमें सूर्य ग्रहण को नंगे आंखों से नहीं देखना चाहिए । सूर्य ग्रहण देखने के लिए रेडिएशन चश्मा, वॉल मिरर, पिन्होल कैमरा, फिल्टर, आदि का प्रयोग करना चाहिए ।
पिछला सूर्य ग्रहण 21 जून दिन रविवार को लगा था , जो वलयाकार सूर्य ग्रहण था , उसे भारत के कई शहरों से देखा गया था, झारखंड से 69% सूर्य ग्रहण का दीदार हुआ था ।
इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण , चार चंद्रग्रहण के अलावा, एस्ट्रॉयड, दुर्लभ धूमकेतु दिखे व इसी साल आकाश में एक ही सीध मैं कई ग्रह एक साथ देखने को मिला ।