टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया: वामफ्रंट के जेएनयू का गुंडा माडल नही चलेगा। जमुड़िया मे हर जगह कीचड़ ही कीचड़ भर गया है ऐसे मे कीचड़ मे कमल के अलावा कुछ और खिल ही नही सकता। जमुड़िया के हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत के लालबाजार मे भाजपा प्रत्याशी तापस राय के समर्थन मे एक पदयात्रा मे शामिल होकर यह सारी बाते केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहीं। अनुब्रत मंडल को कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले अनुब्रत मंडल के सर तक आक्सीजन नही पंहुचता था। उन्होंने कहा कि उनको इंसान की तरह बात करने की जरुरत है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अनुव्रत मंडल दिदि का पालतु गुंडा है। उन्होंने दावा किया कि 2018 मे ही उन्होंने कह दिया था कि कोयला आदि तस्करी से करीब 17 करोड़ रुपये हर साल टीएमसी को पंहुचाया जाता था। मगर बाद में पता चला कि यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला बालु सहित तमाम तस्करी के काम ममता बनर्जी के नाक के नीचे होते थे। उन्होंने कहा कि अब इसकी कमान भतीजे ने संभाल ली है। उन्होंने दावा किया कि यहां सब जानते है कि कोयले का पैसा किसके पास जाता है इसलिए इस पर ज्यादा कुछ बोलने की जरुरत नहीं है।