राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : कोरोना महामारी के कारण अब तक बन्द पड़े बाजारों में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना के इस काल में लोग मास्क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने गुरुवार को आसनसोल बाजार का औचक निरीक्षण किया।
इन दौरान उन्होंने बाजार में मास्क, सैनिटाइजेशन के साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी सघनता से पड़ताल की। उन्होंने कहा कि, टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही फ़िलहाल कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर इस तरह के अभियान में अगर खामियां पाई जाती है तो दोषियों को फाइन किया जाएगा।