पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : गौ तस्करी मामले का कारोबार थामने का नाम नहीं ले रहा है, मैथन ओपी क्षेत्र के संजय चौक पर शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा एक ट्रक गाड़ी संख्या BR 02 AA 7566 गाड़ी बंगाल भेजा जा रही था। गाड़ी में लगभग 33 गौ लदा है। चालक फरार। कैसे थमेगी गौ तस्करी का कारोबार। बता दे कि तस्करी खेल के सिंडिकेट में जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस की रहती है मिलीभगत। बरवड्डा NH2 से मैथन चिरकुंडा बॉर्डर NH2तक होता है खेल।