राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: शुक्रवार बनजेमिहरी कोलियारी हाजरीघर के सामने श्रमिक संगठन केकेएससी और एचएमएस ने एक सभा का आयोजन किया, जहाँ कोयला खदान को बचाने के लिये तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई। सभा मे मोदी हटाओ कोयला खदान बचाओ, तृणमूल कांग्रेस को लाओ कोयला खदान बचाओ के नारे लगाए गए। सभी श्रमिकों ने एक जुट हो कर अपने हित रक्षा एंव कोयला खदान को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिताने का निर्णय लिया।