स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना का विस्फोट हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जबकि 1000 से ज्यादा लोगों की जानें गई है। वहीं संक्रमण की दर 15.92 फीसदी तक पहुंच गई है। जानकारों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में एक मिनट के लिए आने से भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन देशभर में 2 लाख 739 नए कोरोना केस आए। इस दौरान 1038 लोगों की जान चली गई है। जबकि 24 घंटे में 93 हजार 528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार (13 अप्रैल) को 1 लाख 84 हजार 372 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।