Pancreas को ठीक करने के लिये दही का प्रयोग रोज़ाना करो। सुबह पानी में नींबू निचोड़ कर पिया करें। खीरा, अदरक, निम्बू, चुकन्दर, मूली को मिक्सी में क्रश करके जूस निकल कर पिएं। 10-12 गिलास पानी पीएं। चाय, काफी, तली वस्तु, भारी चीज न खाएं। पालक, टमाटर व् सब्जियों का सूप पियें। एक बार में पेट भर न खाएं, थोड़ा थोड़ा करके बार बार खाएं।