गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक थाना क्षेत्र के खुदगड्डा गांव निवासी राजकुमार प्रजापति की JH09AS 6826 हीरो स्प्लेंडर है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे वनबी स्वांग के एक दुकान से राशन लेने गए थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण बाइक दुकान से थोड़ी दूर खड़ी कर समान लेने गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब राशन लेकर वापस आए तो उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय गोमिया थाने में दिया गया है।