सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 चावलीवासा के समीप आज शाम 407 वैन एवं कार में टक्कर हो गई। जिसमें वैन के एक मजदूर गम्भीर रुप से घायल हो गए है। टक्कर से 407 वैन ओवरब्रिज के साइड से टकरा कर पलटी हो गया एवं कार मौके पर ही फरार हो गया। वैन पलटी होने के बाद वैन में सवार एक मजदूर घायल अवस्था में रोड तड़प रहा था।सड़क दुर्घटना की सूचना पर आस पास के लोग पहुँचे तथा घायल को इलाज के एम्बुलेंस से चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।