टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया के पांच वार्ड के जमुड़िया बाईपास के नीकट एक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर टीएमसी के समर्थन मे दीवार लेखन किया गया था जिसे लेकर सरकार जमीन पर दीवार लेखन का आरोप लगाए जाने के बाद आज जमुड़िया ब्लाक अध्यक्ष ने अपनी निगरानी मे दीवार लेखन मिटा दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक अध्यक्ष साधन राय ने पांच नंबर वार्ड के टीएमसी वार्ड सचिव को साथ लेकर दीवार लेखन मिटा दिया। हालांकि दीवार लेखन मिटाने के तुरंत बाद ही साधन राय ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की तरफ से कई सरकारी दीवारों और खंभो पर किए गए दीवार लेखन की जानकारी चुनाव आयोग को देने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती। मगर टीएमसी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त रवैया अपनाता है। उन्होंने शीतलकूची की घटना पर भी चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया।