एएनएम न्यूज़, डेस्क : करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डिस्कवरी प्लस पर आने वाले इस शो की झलक शेयर की है। इस शो का नाम है स्टार एंड फ़ूड, जिसमें ये स्टार्स शेफ की मदद से लजीज डिश पकाते नजर आएंगे। करीना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभी किस कदर नर्वस हैं, करण जौहर तो इस दौरान चोटिल होते भी दिख रहे हैं।