मंझिआंव-अंजुमन तरक्की उर्दू, गढ़वा जिला सरपरस्त एवं सेवा निवृत्त शिक्षक अब्दुल मतीन खान का आज अचानक दोपहर 12 बजे चंदना मस्जिद में मिलाद शरीफ के प्रोग्राम में तकरीर करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गयी।
अब्दुल मतीन खान का गढ़वा जिला में उर्दू की तरक्की के लिए काफी योगदान था। उनकी कमी लोगों को हमेशा खलेगी।
चंदना कब्रिस्तान में 11 बजे दिन शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।