स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रानीगंज से जनता दल यूनाइटेड ने भी अपना प्रत्याशी खडा किया है। आज रानीगंज मे जदयु के प्रत्याशी डॉ राजकुमार पासवान खुद ही निकल पड़े अपने दल का झंडा लगाने। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज बाजार के विभिन्न इलाकों मे जनता दल यूनाइटेड के झंडे लगाने के काम का उन्होंने निरीक्षण किया। इस संदर्भ मे जदयु प्रत्याशी ने कहा कि वह इस बार के चुनाव मे आम लोगों की समस्यायो को उजागर करने के लिए खड़े हुए है। उन्होंने कहा कि जनता ने अब तक माकपा कांग्रेस टीएमसी को राज्य मे और भाजपा को पिछले कुछ सालो से केंद्र मे देख रहे हैं। मगर किसी ने भी जनता के लिए कुछ भी नही किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एक बार जदयु को वोट देकर देखें। डॉ राजकुमार पासवान का कहना है कि चुंकि वह खुद भी एक गरीब तबके से आते हैं इसी वजह से वह गरीबों की तकलीफ को बेहतर ढंग से समझते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह यहां से जीतते हैं तो पानी सड़क बिजली जैसे मुलभुत समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने पर बल देंगे।