तारडीह के पांच केंद्रों पर कोविड-19 का लगाया गया टीका
तारडीह दरभंगा। रविवार को प्रखंड के पांच केन्द्रो पर कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया।इस दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह अलीनगर से पूर्व प्रत्याशी रहे नसीम आजम सिद्दीकी के साथ सैकड़ों लोगों ने टीका लिया। स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण यादव ने बताया कि कठरा में 130 लगमा में 140 बैक मे 180 इजरहटा में 80 एवं पीएससी में 40 लोगों को अब तक टीका लगाया गया है।