स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव के चलते सभी उम्मीदवार गाव-गांव जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच अखलाक हत्याकांड से चर्चा में आए बिसाहड़ा गांव में एक बोर्ड लगाया गया है। इससे इलाके के उम्मीदवारों के होश उड़ गए हैं। ग्रामीणों ने सपा-बसपा के प्रति आक्रोश जाहिर किया है। साथ ही इन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों के गांव में प्रवेश को लेकर रोक लगा दी है। ग्रामीणों ने ठाकुरों को जेल में पहुंचाने पर नाराजगी जताई है।