स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के तहत आने वाले बिलखो गांव की कमली बाई शनिवार को वैक्सीन लगवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। 106 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें नियम के तहत आधा घंटे तक निगरानी में रखा गया, जिसके बाद वे घर चली गईं।