वाईफाई चौपाल को लेकर बिआरसी पर दिया गया प्रशिक्षण
तारडीह दरभंगा। शनिवार को बीआरसी कार्यालय तारडीह में सीएससी संचालकों को हर घर में वाई-फाई कनेक्शन देने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को जिला प्रबंधक सीएससी राकेश कुमार खान, मनीष कुमार के साथ भारत नेट के तरफ से मो मुजाहिद ने संबोधित किया।इस दौरान राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हर गांव को नेट से जोड़ा जाएगा अर्थात सीएससी वाईफाई चौपाल घर तक फाइबर कार्यक्रम को लेकर इसकी जानकारी सीएससी को दी गई।कार्यक्रम में हर घर तक वाईफाई लगाने के लिए जोर देने को कहा गया।बैठक में विजय शंकर झा, रौशन झा, अरुण चौधरी, रामाधार सिंह, सुनील यादव, आनंद सिंह, के साथ प्रखंड क्षेत्र के सीएससी संचालक उपस्थित हुए