स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला आज एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने अभियान का आगाज करेंगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। पिछले सीजन में सीएसके ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद चेन्नई टीम इस बार टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पीछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वह फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई थी। लेकिन इस बार वह लीग का आगाज अपनी जीत से करेगी।