टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : पश्चिम बर्दवान जिले मे मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ ही सभी दलों की तरफ से जमकर प्रचार किया जा रहा है। एक तरफ जहां टीएमसी की तरफ से अपनी पुरी ताकत झोंकी जा रही है वही भाजपा भी अपने प्रत्याशीयो को लेकर जन जन तक पंहुच रही है। वहीं इस बार के चुनाव मे वामफ्रंट कांग्रेस और आईएसएफ की तिकड़ी ने भी अपना पुरा दमखम लगा दिया है। जमुड़िया से संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी ओईषी घोष इन दिनो पुरी शिद्दत से प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में आज वह कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के खदान श्रमिको के बीच पहुंची और केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि ना तो नरेन्द्र मोदी और ना ममता बनर्जी किसी को भी जनता की मुलभुत समस्याओं से कोई सरोकार नही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कभी भी यह दोनों नेता बेरोजगारी, महंगाई और इंधन की कीमतो मे वृद्धि आदि पर बात नही करते। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि हर साल दो करोड़ की नौकरी का क्या हुआ हर एकाउंट मे 15 लाख रुपये आने का क्या हुआ। ओईषी घोष ने दावा किया कि जनता को अच्छे से मालुम है कि कौन सी पार्टी सिर्फ़ मिडिया के जरिए प्रचार के दमपर टिकी है और कौन सी पार्टी सही मायनो मे जनता के साथ खड़ी रहती है। इस मौके पर माकपा के किशोर घटक, मनोज दत्ता, स्थानीय सीटु नेता नासिर मिंआ, शंभु चौधरी, राधेश्याम हरिजन सहित तमाम स्थानीय माकपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।