टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज ईसीएल के सातग्राम एरिया के सातग्राम कोलयरी मे जमुड़िया विधानसभा की संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी ओईषी घोष ने अपने चिरपरिचित अंदाज मे डफली लेकर खदान श्रमिको के बीच अपनी धुन बिखेरकर चुनाव प्रचार किया। शुक्रवार को सातग्राम के कोमपेलक्स कोयला खदान इलाके मे खदानो का निजीकरण ना हो और श्रमिक स्वार्थ को जिंदा रखते हुए खदानों को बचाया जाए इसको लेकर ओईषी घोष ने अपनी आवाज बुलंद की। ओईषी घोष ने कहा कि जब भी कोयला खदान श्रमिको ने अपने हक की बात करते हुए आंदोलन किया। राज्य की टीएमसी सरकार ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसे दबाने की कोशिश की। ओईषी घोष ने दावा किया प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खदानों के निजीकरण की मंशा से ही यह किया गया। उन्होंने दावा किया कि अगर संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो इस राज्य की किसी भी राष्ट्रीय कंपनी को निजि हाथों मे जाने नही देंगे। आज जमुड़िया सातग्राम एरिया के कोमपेलक्स कोलियरी इलाके मे कांग्रेस, माकपा और भाकपा समर्थकों ने एकसाथ ओईषी घोष के समर्थन मे सभा मे सम्मिलित हुए।