स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के नये मामले हर रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि पहले के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। बड़े शहरों में फिर से लॉकडाउन का डर सता रहा है। जबकि कई शहरों में तो नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन समेत संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों को डर लग रहा कि कहीं फिर से पिछले साल वाले हालत ना हो जायें। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के अपने घरों की ओर लौटने की खबर सामने आ रही है।