स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार के मुंगेर और जमुई जिले की सीमा पर स्थित भीमबांध के जंगल में बुधवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबों पर पानी फेर दिया, इसके बाद जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस के जवानों की सयुंक्त विशेष टीम का गठन किया और भीमबांध के जंगल इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम के जवानों ने भट्ठाकोल और चोरमार के इलाके से 20 किलोग्राम वजन का एंटी हैंडलिंग आईईडी व 30 किलोग्राम पावर सोर्स कमांड आईईडी बरामद किया। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया।