स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि गाड़ी में तेल भराना बेहद मुश्किल होता जा रहा है, फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते? एलपीजी, पेट्रोल और डीजल पर आम लोगों से अंधाधुंध टैक्स वसूली कर रही है।