स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वहीं बंगाल की राजनीति में एंट्री मारने जा रहे असदुद्दीन ओवैसी को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज बंगाल के मुर्शिदाबाद में रैली करने वाले थे लेकिन उनकी रैली को ही खारिज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ओवैसी के हेलिकॉप्टर को लैंड नहीं करने दिया गया है और आखिरी समय में ही अनुमति रद्द कर दी गई है।