टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के 19 नंबर वार्ड अन्तर्गत बेनाचिति के कमलपुर प्लाट इलाके मे टीएमसी के पोस्टर पर कालीख पोतने को लेकर तनाव पसर गया। भाजपा के खिलाफ पोस्टर मे लगी ममता बनर्जी और दुर्गापुर पश्चिम के टीएमसी प्रत्याशी विश्वनाथ परियाल की तस्वीर पर कालिख पोतने का आरोप है। घटनास्थल पर दुर्गापुर थाने की पुलिस पंहुच गई। टीएमसी प्रत्याशी विश्वनाथ परियाल ने कहा कि थाने मे लिखित शिकायत दर्ज करायी जाएगी। भाजपा ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए इसे टीएमसी का अन्तर्कलह करार दिया है।