पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : पुरुलिया जिले के प्रबलिया के रहने वाले मासूम सिवान सागर की बीते रात सोमवार को तबियत हुई ख़राब। बिगड़ती तबियत को देखते हुए मासूम को कुल्टी के श्री अस्पताल में जांच के लिए भर्ती करवाया गया। इलाज़ के दौरान मासूम बच्चे को एक्सपायरी दवाई का इंजेक्शन कल देर रात और आज सुबह में दिया गया था। जिसकी जानकारी परिवार वालों को आज सुबह (मंगलवार) को मिली। जिसके खिलाफ बच्चे के पिता शिव शंकर यादव और परिवार वालों ने इसपर सख्ती बरती, और तुरंत ही अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही के खिलाफ आरोप लगाया। इस असाधारण लापरवाही की जानकारी मासूम बच्चे की जांच कर रहे डॉक्टर को भी दी गयी, इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टर ने तुरंत बच्चे की दोबारा सुचारु रुप से जांच की। जांच में कोई आपत्तिजनक रिपोर्ट नहीं थी, डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बताया और जल्द ही परिवार वालों को बच्चे के कुशल होने की जानकारी दी। (आरती रजक)